Facebook Pixel
Author

Prabha Thakur

1 Books

प्रभा ठाकुर

जन्म : 10 सितम्बर, 1951

शिक्षा : एम.ए., पीएच.डी. (हिन्दी साहित्य), उदयपुर विश्वविद्यालय, राजस्थान।

सुविख्यात कवयित्री एवं संसद-सदस्य राज्यसभा।

हिन्दी की साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं—‘साप्ताहिक-हिन्दुस्तान’, ‘धर्मयुग’, ‘कादम्बिनी’ आदि में समय-समय पर रचनाओं का प्रकाशन तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन आदि से प्रसारण।

भारत एवं विदेशों में आयोजित अनेक काव्य-गोष्ठियों एवं हिन्दी कवि-सम्मेलनों में भागीदारी। सदस्य—महाबोधि सोसायटी ऑफ़ इंडिया। बौद्ध-धर्म के माध्यम से विश्व शान्ति एवं सद्भावना के लिए कार्यरत। सामाजिक कार्यकर्ता एवं सांसद के रूप में स्त्रियों एवं बच्चों से जुड़े कार्यक्षेत्र में विशेष प्रयासरत।

कुछ हिन्दी फ़िल्मों में भी गीत लेखन।

लघु फ़िल्म—‘गोरा हट जा’, राजस्थानी फीचर फ़िल्म ‘बीनणी होवे तो इसी’, हिन्दी फीचर फ़िल्म ‘जय महालक्ष्मी माँ’ तथा ‘कच्ची सड़क’ का निर्माण एवं गीत-लेखन आदि।

प्रमुख कृतियाँ : ‘बौराया मन’, ‘आखर-आखर’, ‘चेतना के स्वर’, ‘देहरी का मन’ (कविता-संग्रह)।

Back to Top