Author
Pavitra Shrivastva and C.K. Sardana

Pavitra Shrivastva and C.K. Sardana

1 Books

पवित्र श्रीवास्तव

प्रो. पवित्र श्रीवास्तव विगत 20 वर्षों से पत्रकारिता एवं जनसंचार शिक्षण में सक्रिय हैं। जनसंचार में पीएच.डी. की उपाधि। पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में प्रतिष्ठित शोध पत्रिका ‘मीडिया मीमांसा’ के सम्‍पादक व ‘पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी एवं भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन’ के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। देश-विदेश के जनसंचार विषयों पर शोध प्रस्तुतियों के साथ-साथ आप टेलीविज़न एवं रेडियों में विविध विषयों पर प्रस्तुतियाँ देते रहे हैं। राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्राध्यापक एवं विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत होने के साथ डीन, अकादमिक हैं।

 

 

सी.के. सरदाना

प्रो. सी.के. सरदाना देश के श्रेष्ठ जनसंचार विशेषज्ञों में से एक हैं। आपने ‘भारत हैवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड’ (भेल), भोपाल में सन् 1962 में जनसम्पर्क अधिकारी के पद से अपना करियर शुरू किया।

आप माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसम्‍पर्क, विज्ञापन एवं प्रबन्‍धन संकाय के सदस्य रहे। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जनसंचार एवं जनसम्‍पर्क विषय का अध्यापन किया। अमरीका, चीन, मलेशिया, थाइलैंड, फिलीपींस, इराक़ एवं नेपाल जैसे देशों की यात्राएँ भी कीं। 1993 में ‘महाप्रबन्‍धक (कार्पोरेट संचार) भेल मुख्यालय’, नई दिल्ली के पद से सेवानिवृत्त हुए।

 

Back to Top