Back to Top

Padmavati Rao
0 Books
पद्मावती राव
पद्मावती राव का जन्म 1962 में नई दिल्ली में हुआ। पन्द्रह साल की उम्र में इन्होंने गिरीश कारनाड के साथ उनकी फ़िल्म ‘वंदानोंदू कालदल्ली’ में अभिनेत्री बनकर काम किया। पढ़ाई करते हुए गुजराती, मराठी, हिन्दी और अंग्रेज़ी नाटकों में काम किया।
गिरीश कारनाड के नाटकों का अनुवाद करने के अलावा इन्होंने उनके नाटक ‘नागमंडल’ में रानी और कथा दोनों की भूमिकाएँ निभाई हैं। उनकी टेलीफ़िल्म ‘चेलुवी’ में असिस्टेंट डायरेक्टर और संवाद लेखक भी रहीं।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी पद्मावती फ़िलहाल हिन्दी नाटकों के साथ हिन्दी फ़िल्मों में भी काम कर रही हैं।
All Padmavati Rao Books