Author
Neelesh Raghuwanshi

Neelesh Raghuwanshi

3 Books

नीलेश रघुवंशी 

नीलेश रघुवंशी का जन्म 4 अगस्त, 1969 को मध्य प्रदेश के गंज बासौदा क़स्बे में हुआ। उनका पहला उपन्यास ‘एक क़स्बे के नोट्स’ 2012 में प्रकाशित हुआ था, जो हिन्दी के चर्चित उपन्यासों में से एक है। 2019 में ‘द गर्ल विद क्वेशचनिंग आईज़’ नाम से यह अंग्रेज़ी में भी प्रकाशित हुआ।

नीलेश का नाम हिन्दी की बहुचर्चित कवियों में शुमार होता है। उनके प्रकाशित संग्रह हैं—‘घर निकासी’, ‘पानी का स्वाद’, ‘अंतिम पंक्ति में’, ‘कवि ने कहा’ (चुनी हुई कविताएँ, 2016), ‘खिड़की खुलने के बाद’। कई देशी-विदेशी भाषाओं में उनकी कविताओं का अनुवाद हो चुका है। कविता और उपन्यास के अलावा उन्होंने बच्चों के लिए नाटक और कई टेलीफ़िल्मों के लिए पटकथा-लेखन भी किया है।

उन्हें ‘भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार’, ‘आर्य स्मृति साहित्य सम्मान’, ‘दुष्यंत कुमार स्मृति सम्मान’, ‘केदार सम्मान’, ‘शीला स्मृति पुरस्कार’, ‘भारतीय भाषा परिषद’ कोलकाता का युवा लेखन पुरस्कार, ‘स्पंदन कृति पुरस्कार’, ‘प्रेमचंद स्मृति सम्मान’, ‘शैलप्रिया स्मृति सम्मान’ आदि पुरस्कारों से सम्मानि‍त किया जा चुका है।

फ़िलहाल दूरदर्शन केन्द्र, भोपाल में कार्यरत हैं।

सम्पर्क : neeleshraghuwanshi67@gmail.com

Back to Top