Author
Narendra Jadhav

Narendra Jadhav

1 Books

नरेन्द्र जाधव

जन्म : 1953; मुम्बई में।

जाने-माने अर्थशास्त्री, ऊर्जावान लेखक और मुखर जन-प्रवक्ता डॉ. नरेन्द्र जाधव अभी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रधान सलाहकार और मुख्य अर्थशास्त्री (कार्यकारी निदेशक स्तरीय) के पद पर कार्यरत रहे। नौ पुस्तकों और पचहत्तर शोध-पत्रों और आलेखों के लेखक नरेन्द्र जाधव मुम्बई में रहते हैं। इन्होंने बी.एस-सी. और एम.ए. मुम्बई विश्वविद्यालय से तथा विशेष शैक्षणिक योग्यताओं के साथ पीएच.डी. इंडियाना विश्वविद्यालय (यू.एस.ए.) से किया है।

केन्द्रीय बैंकिंग सेवा में इन्होंने महत्त्वपूर्ण काम किया है जिसमें चार वर्ष अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सलाहकार के तौर पर काम करना भी शामिल है।

डॉ. जाधव अंग्रेज़ी और मराठी, दोनों भाषाओं में आर्थिक और सामाजिक विषयों पर लिखते रहे हैं। इनकी पारिवारिक जीवनी ‘अनटचेबल’ मराठी, हिन्दी, गुजराती, कन्नड़, पंजाबी, तमिल, उर्दू, अंग्रेज़ी और फ़्रेंच तथा स्पेनिश आदि भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी है।

Back to Top