Back to Top
Nandita Singh
1 Books
नन्दिता सिंह
जन्म : 20 नवम्बर, 1976
शिक्षा : हाईस्कूल से बी.ए. तक प्रथम श्रेणी;एम.ए., इलाहाबाद विश्वविद्यालय, हिन्दी विभाग से प्रथम श्रेणी तथा प्रथम स्थान। सन्1997 में दो स्वर्ण पदक प्राप्त तथा सन् 2003 में हिन्दी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डी.फिल् की उपाधि प्राप्त की।
लेखन: ‘निराला के गद्य साहित्य में स्वाधीनता की चेतना’शोध-कार्य के पश्चात् स्वतंत्र लेखन तथा विविध साहित्यिक गोष्ठियों में सहभागिता। अब तक कई शोध-पत्र प्रकाशित। ‘आधुनिकता के परिप्रेक्ष्य में निराला, अज्ञेय एवं नागार्जुन की तुलनात्मक काव्यदृष्टि : एक पुनर्विचार’ विषय पर कार्य कर रही हैं।