N. Raghuraman
0 Books
एन. रघुरामन
पत्रकारिता और प्रबन्धन के क्षेत्र में कई वर्षों से एन. रघुरामन सक्रिय और प्रतिष्ठित हैं। पत्रकारिता में उनका प्रवेश 'फ़्री प्रेस' एवं 'द डेली' से हुआ। सन् 1994 में वित्तीय एवं व्यावसायिक पत्रकारिता में उतरकर ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के बिजनेस प्रकाशन को लांच किया। अनेक बिजनेस जरनल में आप सम्पादक रहे हैं। कई बिजनेस ग्रुप, दर्जनों पर्यटन परियोजनाओं के लिए आप प्रोफ़ेशनल सलाहकार भी रहे। पत्रकार, प्रबन्धक और मार्गदर्शक के रूप में आपने जिन सिद्धान्तों को प्रतिपादित किया है, उनका व्यावहारिक पक्ष अनेक संस्थानों के लिए उपयोगी रहा है। भारत के सर्वाधिक प्रसार संख्या वाले हिन्दी अख़बार ‘दैनिक भास्कर' के सम्पादकीय प्रबन्धन में महत्त्वपूर्ण पदों पर रहते हुए आप इन्दौर संस्करण के सम्पादक भी रहे। पत्रकारिता के विभिन्न अंगों के बीच संसाधन, विशिष्ट ज्ञान और सूचना के समन्वयक के रूप में पहचान बनाते हुए, प्रबन्धन-कला के जानकार होकर आप अंग्रेज़ी राष्ट्रीय दैनिक ‘डीएनए’ मुम्बई में सम्पादक-योजना के रूप में भी कार्यरत रहे।