Author
Mathuradatt Pandey

Mathuradatt Pandey

1 Books

मथुरादत्‍त पाण्‍डेय

जन्म : 12 अगस्त, 1928; उत्तरांचल के गाँव—कुमाल्ट, रानीखेत, अल्मोड़ा में।

शिक्षा : उच्च शिक्षा वाराणसी तथा पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़।

पंजाब और नेपाल में प्राध्यापकीय जीवन। वी.वी.आर. संस्थान, होशियारपुर के संयुक्त निदेशक तथा हॉलैंड के महर्षि वैदिक विश्वविद्यालय में अभ्यागत आचार्य रहे। नेपाली-हिन्दी भक्तिकाव्य, तंत्र सम्बन्धी पांडुलिपि ग्रन्थों की सूची-रचना, सुभाषित-संग्रह-सम्पादन आदि विषय-क्षेत्रों में शोध के अलावा काव्य-परम्परा, वैदिक साहित्य तथा शैक्षिक विषयों पर व्यापक शोधपरक लेखन।

कृतियाँ : संस्कृत—'पल्लवपंचकम्’, 'द्यावा-प्रथिवीयम्’ तथा 'कालगिरि’ आदि एकांकी नाटक-संग्रह; ‘अपराजिता’ (कथा); ‘एकांक-पंचदशी’ (लघु रूपक) एवं अनेक शोध-पत्र व आलेख। हिन्दी—'नेपाली-हिन्दी भक्तिकाव्य का तुलनात्मक अध्ययन’ (शोध), 'बिछलन’, 'अहोरात्र’ (काव्य-संग्रह); 'प्रणय और परिणय’ (उपन्यास); 'कुहराई गुफाएँ’ (कथा-संग्रह); ‘होमियोपैथिक मेटेरिया मेडिका’ (हिन्दी दोहों में) तथा ‘दुर्गाचरित श्रीदुर्गा सप्तशती’ का पद्य-रूपान्तर’ आदि।

सम्मान : ‘बलराज साहनी राष्ट्रीय पुरस्कार’; भाषा विभाग, पंजाब का ‘शिरोमणि साहित्यकार सम्मान’; ‘कालिदास पुरस्कार’; 'कुहराई गुफाएँ’ पर ‘सुदर्शन पुरस्कार’; राष्ट्रपति की ओर से 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’; प्रणय मीडिया, चंडीगढ़ द्वारा ‘विवेकानन्द एक्सेलेंसी अवार्ड’ तथा संस्कृत अकादमी, हरियाणा द्वारा ‘महर्षि वेदव्यास सम्मान’ आदि।

Back to Top