Manohar Prabhakar
1 Books
मनोहर प्रभाकर
हिन्दी एवं अंग्रेज़ी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त डॉ. मनोहर प्रभाकर ने राजस्थान में हिन्दी पत्रकारिता विषय पर पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की। राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद लगभग आठ वर्ष तक जयपुर से प्रकाशित दैनिक ‘राजस्थान पत्रिका’ में सम्पादक (मैगजीन्स) के पद पर कार्य किया।
साहित्य एवं पत्रकारिता विषयक इनकी दर्जनों पुस्तकें प्रकाशित हैं। डॉ. प्रभाकर पत्रकारिता की मौलिक पुस्तकों पर भारत सरकार के ‘भारतेन्दु पुरस्कार’ से दो बार सम्मानित हो चुके हैं।
राजस्थान साहित्य अकादेमी, उदयपुर सहित अनेक संस्थाओं से राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत एवं सम्मानित डॉ. प्रभाकर पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ़ इंडिया के जयपुर स्कन्ध के संस्थापक अध्यक्ष हैं तथा सम्प्रति पुलित्जर संचार अध्ययन एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष हैं।