Back to Top


Mandeep Punia
1 Books
मनदीप पुनिया
हरियाणा के ठेठ पहलवानों के गाँव खुडण के किसान परिवार में 9 जुलाई, 1993 को जन्मे मनदीप पुनिया ने पंजाब विश्वविद्यालय से बी.ए. किया और भारतीय जन संचार संस्थान, दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की। उन्होंने ‘जनपथ’, ‘द कारवां’, ‘आउटलुक’, ‘द वायर’, ‘न्यूजलॉन्ड्री’, ‘मीडिया विजिल’, ‘डाउन टू अर्थ’ और कई अन्य संस्थानों के साथ स्वतंत्र पत्रकारिता की है। इन दिनों उनके दो यूट्यूब चैनल ‘गाँव सवेरा’ और ‘मनदीप पुनिया अनप्लग्ड’ चर्चा में हैं।
ई-मेल : mpunia84@gmail.com