Facebook Pixel
Author

Lalsa Yadav

1 Books

डॉ० लालसा यादव

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद एक गाँव पचरुखवा में एक सामान्य के परिवार में, 1 मई, 1964 को जन्म बचपन में ही पिता के स्नेह से वंचित माँ के संरक्षण एवं निर्देशन में आरंभिक शिक्षा ननिहाल में सम्पन्न हुई। आगे चलकर मामा के सहयोग व प्रेरणा से इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी० ए०, एम० ए० तथा डी० फिल की उपाधि प्राप्त की। हिन्दी के अतिरिक्त संस्कृत में भी एम० ए० । 'विद्यापति की काव्यभाषा' विषय पर प्रो० रामकिशोर शर्मा के निर्देशन में शोधकार्य किया। लगभग पांच माह कानपुर विश्वविद्यालय के आचार्य नरेन्द्रदेव महाविद्यालय में अध्यापन। सितम्बर, 1996 से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में अध्यापन। आकाशवाणी (इलाहाबाद) के नियमित वार्ताकार। कुछ लेख एवं टिप्पणियाँ पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित।

Back to Top