Author

L.G. Meshram 'Vimalkirti'

0 Books

एल. जी. मेश्राम  विमलकीर्ति

महराष्ट्र के भंडारा जिले के देवरीदेव नामक गाँव में 5 फरवरी, 1949 को जन्म।

नागपुर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा।  उसी विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विभाग में पालि और प्राकृत पढ़ाया।

अपने महाविद्यालयीन जीवन से ही महात्मा जोतिबा फुले और डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर के सिद्धान्तों को लेकर सामाजिक क्रान्ति के आन्दोलनों में सक्रिय रूप से जुड़ाव। भदन्त आनन्द कौसल्यायन के सम्पर्क में बौद्ध भिक्षु रहे।

मराठी और हिन्दी में कुछ किताबों तथा कई लेख प्रकाशित। मराठी की कुछ बहुचर्चित तथा विवादास्पद किताबों का हिन्दी में अनुवाद।

All L.G. Meshram 'Vimalkirti' Books
Not found
Back to Top