Author

Kumar Prasad Mukherji

1 Books

कुमार प्रसाद मुखर्जी

जन्म : फरवरी, 1927; इलाहाबाद (उ.प्र.)।

शिक्षा : लखनऊ से; अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र में एम.ए.। इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट पूल के अफ़सर। सरकारी नौकरी के आख़ि‍री दिनों में 1967 से 1984 तक क्रमशः एन.सी.डी.सी., कोल माइंस अथॉरिटी व कोल इंडिया लिमिटेड के कॉमर्शियल डायरेक्टर रहे। नौकरी से अवकाश लेने के बाद भी कई बड़ी कम्‍पनियों के साथ जुड़े रहे। वे पश्चिम बंगाल राज्य संगीत अकादमी के उपाध्यक्ष भी थे।

संगीत की प्रारम्भिक शिक्षा रवीन्द्रलाल राय से प्राप्त की। उसके उपरान्त उस्ताद मुस्ताक हुसैन ख़ाँ से संगीत की शिक्षा प्राप्त की। उनके गायन में आफ़ताब-ए-मौसिकी उस्ताद फ़ैयाज़ ख़ाँ का प्रभाव स्पष्ट रूप से था। उन्‍होंने ख़ाँ साहब के साले उस्ताद अता हुसैन ख़ाँ व भांजे उस्ताद लताफ़त हुसैन ख़ाँ से भी काफ़ी दिनों तक संगीत की शिक्षा प्राप्त की। भारत के विभिन्न शहरों के विख्यात संगीत-कार्यक्रमों में लगातार हिस्सेदारी करते रहे। संगीतज्ञ के रूप में कलकत्ता के संगीत रिसर्च अकादमी, शिमला के इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज, मद्रास के अकादमी व त्यागराज विद्वत् समाज और बेंगलुरु के गायन समाज व गाना कला परिषद् में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बेंगलुरु के गाना कला परिषद् ने सन् 1972 में इनको ‘पंडित’ उपाधि से सम्मानित किया। पुस्तक ‘कुदरत रंग-बिरंगी’ के लिए ‘रवीन्द्र पुरस्कार’ से सम्मानित।

संगीत के अलावा क्रिकेट, अध्ययन, पर्यटन और फ़ोटोग्राफ़ी का शौक़। कलकत्ता के अकादमी ऑफ़ फ़ाइन

आट्‍र्स में कई फ़ोटो प्रदर्शनियों का आयोजन।

निधन : 14 मई, 2006

Back to Top