Author

koizumi yakumo

1 Books

कोइज़ुमी याकुमो

जन्म : सन् 1850

यूरोपीय माता-पिता की सन्तान लाफ़्कादियों हर्न 1890 में चालीस वर्ष की उम्र में जापान पहुँचे। वह जापानी संस्कृति से इतने प्रभावित हुए कि वहाँ के बन गए। 1891 में जापानी बाला से विवाहकर उन्होंने कोइज़ुमी याकुमो नाम धारण कर लिया। इसी नाम से उन्होंने सृजन कर जापानी कथा-संसार में प्रतिष्ठित मुक़ाम हासिल किया। उन्हें जापान में अलौकिक प्रसंगों के आधुनिक प्रवर्तक के रूप में जाना जाता है। याक़ुमो ने पाठकों को जापान की प्राचीन छवि से परिचित कराया। वे ‘अपने’ नए देश से इतने प्रभावित थे कि आधुनिकता की ओर बढ़ते जापान में प्राचीन मूल्यों का विघटन उन्हें सालता था। उनकी रचनाएँ ‘ग्लिम्पसेज़ ऑफ़ अनफैमिलियर जापान’ (1894), ‘कोकोरो’ (1896) और ‘जापान : ऐन एटेम्प्ट एट इंटरप्रिटेशन’ (1904) आज भी जापान में दिलचस्पी के साथ पढ़ी जाती हैं।

निधन : 1904

Back to Top