Author
Karel Čapek

Karel Čapek

2 Books

कारेल चापेक

कारेल चापेक (1890-1938) का जन्म तत्कालीन ऑस्ट्रिया-हंगरी के बोडेनिया में हुआ था। उपन्यास, कहानी और नाटक लेखन के अलावा उन्होंने ‘पर्सनल निबन्ध’ और यात्रा-संस्मरण जैसी विधाओं में भी दिलचस्प प्रयोग किए। जिस उदारवादी परम्परा के मूल्यों में चापेक का गहरा विश्वास था, उसी में युद्ध, फ़ासिज़्म और घृणा के विस्फोटक तत्त्वों को उन्होंने महसूस किया। ‘सैलामेंडर्स के साथ युद्ध’ (उपन्यास), ‘सफ़ेद बीमारी’ और ‘माँ’ (नाटक) जैसी कृतियाँ उनके इस मोहभंग की पीड़ा को व्यक्त करती हैं।

Back to Top