Facebook Pixel
Author

Karan Singh Chauhan

1 Books

कर्ण सिंह चौहान

प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में। उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज से। दिल्ली विश्वविद्यालय से ही एम.लिट. और बाद में पी-एच. डी.। इसी विश्वविद्यालय में प्राध्यापन। बीच में लगभग सात वर्षों तक सोफिया विश्वविद्यालय, बल्गारिया तथा हांगुक यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज, सिओल, कोरिया के भारतविद्या विभागों में अतिथि प्रोफेसर के रूप में अध्यापन। यहाँ काम करते हुए  अनेक विश्वविद्यालयों में भारतीय साहित्य और दर्शन पर अभिभाषण। ‘आलोचना के नए मान’, ‘साहित्य के बुनियादी सरोकार’, ‘प्रगतिवादी आंदोलन का इतिहास’ जैसी आलोचनात्मक पुस्तकें यूरोप, अमेरिका और अन्य देशों के यात्रा-वृत्तान्त, समीक्षक की डायरी, कविता, कहानी संकलनों के साथ ही लगभग एक दर्जन अनुवाद प्रकाशित। शताधिक शोधलेख कई देशों की विभिन्न भाषाओं की पत्रिकाओं में प्रकाशित।

Back to Top