Kanwal Bharti
0 Books
कँवल भारती
कँवल भारती का जन्म 4 फ़रवरी, 1953 को रामपुर, उत्तरप्रदेश में हुआ। वे प्रगतिशील अंबेडकरवादी विचारक के रूप में समादृत हैं। उनकी प्रमुख कृतियाँ हैं—‘दलित साहित्य की अवधारणा’, ‘दलित चिन्तन में इस्लाम’, ‘डॉ. अंबेडकर : एक पुनर्मूल्यांकन’, ‘मनुस्मृति : प्रतिक्रान्ति का धर्मशास्त्र’, ‘दलित धर्म की अवधारणा और बौद्ध धर्म’, ‘हिन्दी समाज में नवजागरण और चन्द्रिका प्रसाद जिज्ञासु’, ‘स्वामी अछूतानन्द और हिन्दी नवजागरण’, ‘आजीवक परम्परा और कबीर’, ‘संत रैदास : एक विश्लेषण’, ‘साहित्य और राजनीति की तीसरी धारा’, ‘कांशीराम के दो चेहरे’, ‘मायावती और दलित आन्दोलन’, ‘आरएसएस और बहुजन चिन्तन’, ‘भक्ति आन्दोलन और निर्गुण क्रान्ति’। उन्होंने ‘मूकभारत’ और ‘माझी जनता’ पत्रों का सम्पादन और अंग्रेज़ी से बारह पुस्तकों का हिन्दी में अनुवाद भी किया है। वे ‘भीम रत्न पुरस्कार’,
‘डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार’, ‘विशिष्ट साहित्य सम्मान’ (हिन्दी अकादमी, दिल्ली), ‘शिवकुमार मिश्र स्मृति आलोचना सम्मान’ और ‘अंबेडकरी प्रतिभा गौरव सम्मान’, नागपुर से सम्मानित हैं।
सम्पर्क : kbharti53@gmail.com