Author

Jyoti Subhash

1 Books

ज्‍योति सुभाष

मशहूर रंगमंच कलाकार और फ़िल्म तथा टेलीविज़न अभिनेत्री। वे मुख्यतः मराठी फ़िल्मों से जुड़ी रहीं। कई टेलीफ़िल्मों में भी अभिनय किया। उन्होंने विख्यात नाटककार गोविन्द पुरुषोत्तम देशपांडे के मराठी नाटक ‘रास्ते’ का हिन्दी अनुवाद किया है।

प्रमुख कार्य : ‘रुक्मावती की हवेली’, ‘ज़ज़ीरे’, ‘नज़राना’, ‘वालु’, ‘फूँक’, ‘अइय्या’, ‘सैराट’, ‘गली बॉय’, ‘पैड मैन’ आदि (फ़िल्में); ‘जिस लाहौर नईं देख्या वो जम्‍याइ नइ’, ‘अधान्‍तर’, ‘एक शून्य बाजीराव’ आदि (नाटक)।

Back to Top