Author
Janardan Upadhyay

Janardan Upadhyay

1 Books

जनार्दन उपाध्याय


जन्म : 15 जून, 1950; उत्तर प्रदेश के फ़ैज़ाबाद जनपद में सोहावल क्षेत्र का अगेथुआ गाँव।
शिक्षा : प्रारम्भिक तथा माध्यमिक शिक्षा गाँव क्षेत्र के विद्यालयों से, स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षा का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय फ़ैज़ाबाद से तथा शोध उपाधि (डी.फिल.) इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1976 में।
सन् 1977 से निरन्तर स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में हिन्दी भाषा-साहित्य का अध्यापन। सम्प्रति, कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या-फ़ैज़ाबाद (उ.प्र.) में हिन्दी विभाग के रीडर एवं अध्यक्ष।
रुचि : कला, साहित्य, संस्कृति सम्बन्धी स्वाध्याय एवं लेखन तथा यथासामर्थ्य लोकसेवा के प्रकल्पों में मनोयोगपूर्ण भागीदारी। राम-काव्य-परम्परा, तुलसी-साहित्य तथा अवध क्षेत्रीय लोकधारा के काव्य और भाषाशास्‍त्र के अनुशीलन की गहरी रुझान।
प्रकाशन एवं अन्य : विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, सन्दर्भ व स्मृति-ग्रन्थों में कविताओं, गीतों, लेखों, शोधपत्रों आदि का प्रकाशन। संगोष्ठियों एवं परिसंवादों में वक्तृत्व तथा आकाशवाणी से प्रसारित वार्ताएँ। अवध विश्वविद्यालय शोध-पत्रिका, साकेत महाविद्यालय की मुखपत्रिका ‘साकेत-सुधा’ अवधी-संस्थान की पत्रिका  ‘अवधी', रामायण मेला अयोध्या की पत्रिका ‘तुलसीदल' आदि के सम्पादन-कार्य में दायित्व-निर्वाह।
अंगीकृत संस्थाएँ : अवधी साहित्य-संस्थान, अयोध्या के तीन वर्ष तक प्रचार मंत्री, उ.प्र. हिन्दी साहित्य सम्मेलन के पाँच वर्ष तक स्थायी समिति-सदस्य, ‘साहित्यमंगलम्' संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, विमलादेवी फ़ाउंडेशन न्यास, अयोध्‍या के सदस्य, साहित्यिक संस्था 'वाग्भारती' के उपाध्यक्ष।

Back to Top