Jaishree Dutt
0 Books
जयश्री दत्त
जन्म : बुद्ध पूर्णिमा, 1959
जयश्री भारतीय स्वाधीनता प्राप्ति के उद्देश्य से तत्कालीन पूर्वी बंगाल (वर्तमान बांग्लादेश) में गठित क्रान्तिकारी संस्था, ‘अनुशीलन-समिति’ के संस्थापक सदस्यों में से एक श्री स्नेहमय दत्त और उसी समिति की क्रान्तिकारी सदस्य श्रीमती मुकुलरानी दत्त की पुत्री हैं। विभाजन के बाद यह परिवार बिहार के भागलपुर नगर आ बसा, जहाँ जयश्री का जन्म हुआ। अर्थशास्त्र विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त जयश्री अपने विश्वविद्यालयी जीवन में अर्थशास्त्र की कक्षा से अधिक बांग्ला-साहित्य की कक्षाओं में जाकर बैठती थीं। यहाँ परिवार से मिले साहित्यिक संस्कारों को मँजने-सँवरने का मौक़ा मिला और समय आने पर वे अनुवाद की ओर झुक गईं।
जयश्री के जीवन का ढाई दशक से अधिक समय मणिपुर में व्यतीत हुआ। मणिपुरी भाषा के लिए होनेवाले आन्दोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने मणिपुरी कहानियों का बांग्ला में अनुवाद भी किया है।