Back to Top
J. L. Reddy
0 Books
जे.एल. रेड्डी
आंध्र प्रदेश के कडपा ज़िले में 1940 में जन्मे और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में एसोशिएट प्रोफ़ेसर रह चुके डॉ. जे.एल. रेड्डी तेलगू-हिन्दी दोनों भाषाओं में परस्पर अनुवाद के लिए जाने जाते हैं। आप अपने अनुवाद के लिए ‘साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार’, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पुरस्कार, हिन्दी साहित्य सम्मेलन (दिल्ली) के ‘साहित्य श्री पुरस्कार’, इफको के ‘साहित्य सेवी पुरस्कार’, रमणिका फ़ाउंडेशन के पुरस्कार समेत कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित हैं।
All J. L. Reddy Books
Not found
All Translated Books By J. L. Reddy