Author

J.L.C. Grimm, W.C. Grimm

1 Books

जे.एल.सी. ग्रिम, डब्ल्यू.सी. ग्रिम

‘द ब्रदर्स ग्रिम’ के रूप में विख्यात जेकब (1785-1863) तथा विल्हेल्म ग्रिम (1786-1859) दोनों भाई जर्मनी के प्रसिद्ध विद्वान्, भाषाशास्त्री, सांस्कृतिक शोधकर्ता और लेखक थे। लोककथाओं के संकलन और प्रकाशन में सिद्धहस्त ब्रदर्स ग्रिम ने ‘सिंड्रेला’, ‘रायुंजेल’, ‘स्नोव्हाइट’ जैसी लोककथाओं को संसार-भर में पहुँचाया। लोककथाओं का उनका पहला संग्रह ‘चिल्ड्रेंस एंड हाउस होल्ड टेल्स’ शीर्षक से 1812 में प्रकाशित हुआ।

दोनों भाइयों का बचपन जर्मनी के हानाउ क़स्बे में बीता। 1796 में उनके पिता का देहान्त हुआ जिसके चलते परिवार को भारी ग़रीबी से गुज़रना पड़ा। मारबर्ग विश्वविद्यालय में दाख़िल होने के दौरान ही दोनों भाइयों का झुकाव लोककथाओं की ओर हुआ जिसके प्रति वे जीवन-भर समर्पित रहे।

19वीं सदी में रोमांटिसिज़्म के उद् भव ने पारम्परिक लोककथाओं की तरफ़ लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसी माहौल में ग्रिम भाइयों ने लोककथा विधा पर विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए लोक में प्रचलित कहानियों के संग्रहण और रिकॉर्डिंग के लिए अपनी एक पद्धति ईजाद की जो बाद में लोककथा-अध्ययन का आधार बनी। 1812 और 1857 के दौरान उनकी पहली पुस्तक के अनेक संशोधित संस्करण प्रकाशित हुए, और आरम्भ की 86 कहानियाँ धीरे-धीरे 200 तक पहुँच गईं।

लोककथाओं को लिखने और परिवर्द्धित करने के अलावा उन्होंने जर्मन तथा स्कैंडिनेवियन मिथकों का लेखन भी किया और एक जर्मन कोश पर भी काम शुरू किया जो उनके जीवन काल में अधूरा रहा।

दुनिया-भर में प्रसिद्ध इन कहानियों में से बहुत सारी कहानियों पर फ़िल्में भी बनती रही हैं और सौ से ज्यादा भाषाओं में इनका अनुवाद हो चुका है।

Back to Top