Author

Howard Zinn

1 Books

हॉवर्ड ज़िन

जन्म : 24 अगस्त, 1922

हॉवर्ड ज़िन (1922-2010) अमरीकी इतिहासकार, नाटककार व समाजकर्मी थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ये अमरीकी वायुसेना में ‘बोम्बार्डियर’ रहे। यूरोप में युद्ध के अनुभवों के बाद ये घोर युद्ध-विरोधी हो गए। आगे चलकर इन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय (बी.ए.) व कोलंबिया विश्वविद्यालय (एम.ए., पी-एच.डी.) से पढ़ाई पूरी की, और स्पेलमैन कॉलेज व बॉस्टन विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफ़ेसर पढ़ाते रहे। अमरीकी सिविल राइट्स मूवमेंट और वियतनाम व इराक युद्धों के ख़िलाफ़ चले जन-आन्दोलनों में भी इनकी सक्रियता रही।

इतिहास, समाज और राजनीति पर इन्होंने चालीस से भी अधिक किताबें लिखीं। ‘अ पीपल्स हिस्ट्री ऑफ़ द यूनाइटेड स्टेट्स’ (1980) इनकी बहुचर्चित कृति है, जिसमें प्रजा व नागरिकों की दृष्टि से अमरीका का इतिहास बतलाया गया है। अमरीका के कई कॉलेजों और स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल होने के अलावा यह किताब विश्व-भर की भाषाओं में अनूदित हुई है। ‘सोहो में मार्क्स’ (1999) नाटक भी इनकी प्रसिद्ध कृति है, जिसमें विख्यात जर्मन दार्शनिक कार्ल मार्क्स समकालीन अमरीका में लौट आए हैं और सामयिक विषयों पर चिन्तन कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से इस नाटक का भी रूपान्तरण अलग-अलग भाषाओं में होता आया है।

निधन : 27 जनवरी, 2010

Back to Top