Hema Dikshit
1 Books
हेमा दीक्षित
हेमा दीक्षित का जन्म 21 जुलाई, 1972 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। कानपुर विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातक एवं विधि स्नातक। द्विमासिक विधि पत्रिका ‘विधिनय’ की सहायक सम्पादक। ‘कथादेश’, ‘पहली बार’, ‘अनुनाद’, ‘फर्गुदिया’ ‘अंजुरि’ आदि पत्रिकाओं में उनकी कविताएँ प्रकाशित हैं। स्त्री विषयक कविताओं के संग्रह ‘स्त्री होकर सवाल करती है...’ में कविताएँ संकलित। ‘मन्तव्य’ और ‘उत्पल’ आदि पत्रिकाओं में कुछ कहानियाँ और आलेख भी प्रकाशित। ‘पहल’, ‘पाखी’ और ‘रचना समय’ में अनुवाद प्रकाशित होते रहे हैं। हिन्दी के अतिरिक्त अंग्रेज़ी में भी लिखती हैं। ‘यूँ तो सब कुछ पूर्ववत् है’ उनका पहला कविता-संग्रह है।
फ़िलहाल इन्दिरा आईवीएफ़, कानपुर में यूनिट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं।