Author

Harimohan

1 Books

हरिमोहन

जन्‍म : 11 फरवरी, 1953

प्रमुख कृतियाँ : ‘एक चेहरा पिता’, ‘खुली हुई नाव’, ‘चौथा शेर’ (कहानी-संग्रह); ‘अकेले-अकेले साथ’, ‘एकदा’ (उपन्‍यास); ‘निमैली धूप’, ‘पानी बनने की ज़ि‍द में’, ‘दिल्ली एक मेरी भी’ (कविता-संग्रह); ‘संस्कृति, पर्यावरण और पर्यटन’, ‘सूरजकुंड से पाताल लोक तक’ (यात्रा-वृत्तान्त)।

इनके अतिरिक्त पत्रकारिता, सूचना प्रौद्योगिकी तथा साहित्य-समीक्षा विषयक कई पुस्तकें प्रकाशित।

सम्मान : ‘राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार’, ‘भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पुरस्कार’, ‘श्यामसुन्दर दास नामित पुरस्कार’, ‘बाबूराव विष्णु पराड़कर नामित पुरस्कार’ आदि।

यात्रा : मॉरीशस, लन्दन, अमेरिका, फ़्रांस, ट्रिनिडाड-टुबैगो (वेस्टइंडीज) आदि।

हेमवतीनन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर में 25 वर्ष तक हिन्‍दी के प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष। फिर डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कला संकाय तथा क.मुं. हिन्दी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ में हिन्दी साहित्य के प्रोफ़ेसर रहे।

Back to Top