Author

Gurudev Singh Sidhu

1 Books

गुरुदेव सिंह सिद्धू

गुरुदेव सिंह सिद्दू का जन्म 1941 में ग्राम—खाई, ज़िला—मोगा में हुआ।

35 वर्षों तक क्रमशः लेक्चरर, प्रिंसिपल, डिप्टी डाइरेक्टर और वाइस चेयरमैन के रूप में कार्य करते हुए पंजाब एजुकेशन बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए। पंजाबी में डॉक्टरेट की उपाधि ग्रहण की तथा स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित पंजाबी साहित्य में शोध के साथ पुस्तकों को सम्पादित कर रहे हैं। जलियाँवाला हत्याकांड, भगत सिंह व हरिकिशन की शहादत, गुरुद्वारा सुधार समिति व गांधी से सम्बन्धित कविताओं के वृहत् संकलनों के साथ पंजाबी संस्कृति और साहित्य की दर्जन-भर पुस्तकों में योगदान।

प्रो. मलवेन्दर जीत सिंह वढ़ैच और डॉ. गुरुदेवसिंह सिद्दू ने कोमागाता मारु—‘ए चैलेंज टू कोलोनियलिज़्म’—की डाक्यूमेंट का भी सह-सम्पादन किया, जिसका व्यापक स्वागत हुआ था।

Back to Top