Back to Top

Gulab Kothari
1 Books
डॉ. गुलाब कोठारी
डॉ. गुलाब कोठारी वर्षों से राजस्थान के अग्रणी दैनिक ‘राजस्थान पत्रिका’ के प्रबन्धन और सम्पादन का कार्य देखते रहे हैं। विज्ञापन और वितरण इनके मूल कार्यक्षेत्र रहे हैं। डॉ. कोठारी ने समाचार प्रबन्धन और पत्रकारिता से सम्बन्धित लगभग सभी महत्त्वपूर्ण पक्षों पर लिखा है। इसके अतिरिक्त फ़ोटो पत्रकारिता पर भी अलग से एक पुस्तक लिखी है।
श्री कोठारी इंडियन न्यूज़ पेपर सोसायटी के क्रिया-कलापों से भी निरन्तर जुड़े हुए हैं। अत: समाचार प्रबन्धन के क्षेत्र में वे अपनी गहरी पैठ रखते हैं और इस विषय पर साधिकार लिखते हैं।
वर्ष 2020 में उन्हें जयपुर प्रवासी संघ की ओर से मुम्बई में ‘लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
All Gulab Kothari Books