Gogi Saroj Pal
1 Books
गोगी सरोज पाल
सबकी इच्छा पूर्ण करने वाली ‘कामधेनु’ की इच्छा जानने की जिज्ञासा ही गोगी को उनके समकालीन कलाकारों से अलग करती है। 3 अक्टूबर,1945 में निओली (उ.प्र.) में जन्मी गोगी सरोज पाल की शिक्षा बनस्थली कॉलेज ऑफ आर्ट, लखनऊ तथा कॉलेज ऑफ आर्ट, नई दिल्ली में हुई। कलाकार के रूप में अपनी रचनात्मकता की सम्पूर्ण अभिव्यक्ति के लिए आपने हर सम्भव माध्यम में काम किया और अपनी पहचान छोड़ी है। अभी तक आप पेंटिंग, शिल्प, ग्राफिक, प्रिंट, सेरामिक्स, इंस्टालेशन, बुनाई, फोटोग्राफी और कम्प्यूटर के अलावा लेखन के क्षेत्र में भी काम कर चुकी हैं।
1965 से अभी तक आपकी 41 एकल प्रदर्शनियाँ आयोजित हो चुकी हैं। इसके अलावा 41 विदेशों में तथा भारत में आयोजित 150 प्रदर्शनियों में आपका काम शामिल रहा है। भारत, जर्मनी, इंग्लैंड और अमेरिका में इंस्टालेशन के माध्यम से सराहनीय कार्य।
सम्मान : क्लीवलैंड ड्राईंग बिनाले (यू.के.); राष्ट्रीय पुरस्कार (पेंटिंग), ललित कला अकादमी, नई दिल्ली; अल्जीयर्स में अन्तर्राष्ट्रीय बिनाले ऑफ प्लास्टिक आर्ट्स के सम्मानों के अलावा संस्कृति अवार्ड, नई दिल्ली।
निधन : 27 जनवरी, 2024