Author
Dr. Ramesh Agarwal

Dr. Ramesh Agarwal

1 Books

डॉ. रमेश अग्रवाल

मूलत: अजमेर के रहने वाले डॉ. रमेश अग्रवाल का जन्म 7 जुलाई, 1954 को हुआ। वे पिछले 46 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्होंने लगभग 26 वर्षों तक ‘दैनिक भास्कर’ में स्थानीय सम्पादक तथा राजस्थान के सम्पादक समन्वय के रूप में कार्य किया है। इससे पूर्व उन्होंने राजस्थान के प्रमुख पत्र ‘दैनिक नवज्योति’ में लगभग 20 वर्षों तक पत्रकारिता की। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनके लेख, सम्पादकीय एवं स्तम्भ प्रकाशित हुए हैं। समसामयिक घटनाक्रमों पर लिखे उनके कॉलम ‘चकल्लस’ नें इन्हें खासी लोकप्रियता दिलाई। उनकी प्रमुख पुस्तकें हैं—समाचार परीक्षण, व्यावहारिक समाचार संकलन व लेखन, भीड़ में तन्हाइयाँ, चकल्लस, सिटी रिपोर्टिंग, जीने की जिद। उन्होंने राजस्थान के अनेक कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में पत्रकारिता का अध्यापन किया है। वर्तमान में वे दैनिक भास्कर में सम्पादकीय सलाहकार की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

ई-मेल : ramesh.ag7@gmail.com

Back to Top