Facebook Pixel
Author
Dr. Alok Sethi

Dr. Alok Sethi

1 Books

डॉ. आलोक सेठी

डॉ. आलोक सेठी का जन्म खंडवा, मध्यप्रदेश में 24 सितम्बर, 1965 को हुआ। उन्होंने कॉमर्स में स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त की है। वे लेखन, व्यवसाय और समाजसेवा में समभाव से सक्रिय हैं। उनकी पन्द्रह से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। बीते दस वर्षों से प्रत्येक रविवार ‘संडे का फंडा’ नामक उनका एक प्रेरक सन्देश व्हाट्सएप के जरिये डेढ़ लाख से अधिक लोगों को भेजा जाता है। उनकी यह पहल वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लन्दन में दर्ज हो चुकी है। उनकी व्यावसायिक उपलब्धियों में भारत का पहला आई.एस.ओ. प्रमाणित टायर प्रतिष्ठान, मध्य भारत का सबसे बड़ा टायर व्यवसाय, होंडा टू-व्हीलर, टोयोटा कार की डीलरशिप, इन्फ्रास्ट्रक्चर में कुछ कॉलोनियाँ और अन्य परियोजनाएँ शामिल हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में उन्होंने ‘सेठी ट्रस्ट’ के जरिये आईसीयू ऑन व्हील, वेंटिलेटर सहित सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस जैसी सुविधाएँ सुलभ कराई हैं; मेडिकल शिविर, चश्मा वितरण और खंडवा साइक्लोथन जैसे आयोजन किए हैं। सड़क-सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम भी किए हैं। वे सत्तर देशों की यात्रा कर चुके हैं, अनेक शहरों में व्याख्यान दिए हैं। उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान प्रदान किए जा चुके हैं, जिनमें प्रमुख हैं—मध्य प्रदेश का ‘साहित्य अकादमी सम्मान’, नितिन गडकरी द्वारा प्रदत्त ‘प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया अवार्ड’ और मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा प्रदत्त ‘डी.लिट्.’ की उपाधि।

Back to Top