Author

Dinesh Nandini Dalmiya

1 Books

दिनेश नंदिनी डालमिया

जन्‍म : 16 फरवरी, 1928

राजस्थान के उदयपुर शहर में जन्मी दिनेश नन्दिनी डालमिया ने सन् 1944 में नागपुर विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में एम.ए. किया।

छात्रा थीं, तभी से लिखना शुरू किया। गद्य-गीत रचना में विशेष रुचि रही।

प्रमुख कृतियाँ : गद्य-गीत संग्रह—‘शबनम’, ‘मौक्तिमाल’, ‘शारदीया’, ‘दुपहरिया के फूल’, ‘वंशीरव’, ‘उनमन’, ‘स्पन्दन’, ‘शर्वरी’, ‘चिन्तन’; कविता-संग्रह—‘सारंग’, ‘मनुहार’, ‘प्रतिच्छाया’, ‘उरवाती’, ‘इति’, ‘जागती हुई रात’, ‘हिरण्यगर्भा’; उपन्यास—‘मुझे माफ़ करना’, ‘आहों की बैसाखियाँ’, ‘कंदी का धुआँ’, ‘सूरज डूब गया’, ‘फूल का दर्द’, ‘आँख मिचौली’, ‘यह भी झूठ है’; कहानी-संग्रह—‘चूड़ी चटक गई।’

सम्मान : उत्तर प्रदेश का ‘प्रेमचन्द पुरस्कार’, ‘सेकसरिया पुरस्कार’, ‘पद्मभूषण’ आदि से सम्‍मानित।

निधन : 25 अक्‍टूबर, 2007

Back to Top