Author
Dinesh Adhikari

Dinesh Adhikari

1 Books

दिनेश अधिकारी

नेपाली कविता और गीत के क्षेत्र में दिनेश अधिकारी का विशिष्ट स्थान और अलग पहचान है।

7 दिसम्बर, 1959 में काठमांडू में जन्मे दिनेश की रचनाएँ सन् 1976 से प्रकाशित होती आ रही हैं। उनके पाँच कविता संग्रह—'अन्तरका छिटाहरु’ (1980), 'धर्ती को गीत’ (1987), ‘आदिम आवाज़’ (1989), ‘अतिरिक्त अभिलेख’ (2000), और ‘सीमान्त’ (1991); तीन गीत-संग्रह ‘अविराम यात्रा’ (1991), ‘आपनै मन: आपनै आँगन’ (1977), और ‘मन र मोडहरू’ (2007) तथा एक बाल गीतिनाटक ‘जड़लको कथा जड़लको व्यथा’ (2001) प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी प्रतिनिधि कविताएँ अंग्रेज़ी भाषा में अनूदित होकर ‘Mode of Life’ (2009) नाम से प्रकाशित हैं। गीतकार के रूप में विशिष्ट पहचान रखनेवाले दिनेश अधिकारी के सैकड़ों गीत रिकॉर्ड हो चुके हैं। श्री अधिकारी नेपाली चलचित्र के गीतों के क्षेत्र में भी अपनी उत्कृष्ट पहचान बना चुके हैं।

कविता के लिए ‘मदन पुरस्कार’ और ‘साझा पुरस्कार’ जैसे अत्यन्त गौरवशाली राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करनेवाले दिनेश अधिकारी गीत-संगीत के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘छिन्नलता गीत पुरस्कार’ से भी सम्मानित हो चुके व्यक्तित्व हैं।

सम्प्रति : नेपाल सरकार के सचिव के रूप में कार्यरत दिनेश अधिकारी कविता और गीत के क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय रहते आए हैं!

 

Back to Top