Author
Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

1 Books

धनंजय सिंह

24 दिसम्बर, 1979 को बिहार के भोजपुर ज़िले के कुसुम्हाँ गाँव में जन्म। प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में लेकिन उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली आना हुआ जहाँ से डॉक्टरेट तक शिक्षा प्राप्त की।

दिल्ली विश्वविद्यालय में ही कई वर्ष अध्यापन; भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला और नेहरू मेमोरियल म्यूज़ियम एंड लाइब्रेरी, तीनमूर्ति में फ़ेलो रह चुके हैं; प्रवासी श्रम इतिहास मौखिक स्रोत : भोजपुरी लोकसाहित्य, ‘प्रवासी श्रमिकों की संस्कृति और भिखारी ठाकुर का साहित्य’, ‘भिखारी ठाकुर और लोकधर्मिता’ इत्यादि किताबों के अलावा अनेक पत्र-पत्रिकाओं में लेखन किया है। फ़िलहाल पॉन्डिचेरी के यानम ज़िले में एक राजकीय डिग्री कॉलेज में अध्यापन के साथ प्रवासी पुरबियों की दृश्य-संस्कृति पर शोध कर रहे हैं।

Back to Top