Author

Deepak Nayyar

1 Books

दीपक नय्यर

दीपक नय्यर की शिक्षा दिल्ली के सेंट स्टीफ़ेंस कॉलेज तथा ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के बैलिमोल कॉलेज में हुई जहाँ वह रोड्स स्कॉलर थे। वह कुछ समय तक भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहे और फिर भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में इकोनॉमिक एडवाइज़र के रूप में कार्य किया। इसके बाद वह भारत सरकार के चीफ़ इकोनॉमिक एडवाइज़र और वित्त मंत्रालय में सेक्रेटरी रहे।

अनेक लेखों के अतिरिक्त उनकी प्रकाशित पुस्तकें हैं—‘इंडियाज़ एक्सपोट् र्स एंड एक्सपोट् र्स पॉलिसीज़’, ‘इकोनॉमिक रिलेशन्स बिटवीन सोशलिस्ट कंट्रीज़़ एंड द थर्ड वर्ल्ड’, ‘माइग्रेशन, रेमिटेंसेज़ एंड कैपिटल फ्लोज़’ तथा ‘इकोनॉमिक लिबरलाइजेशन इन इंडिया’।

Back to Top