Chandan Shrivastava
0 Books
चन्दन श्रीवास्तव
जयप्रकाश विश्वविद्यालय (बिहार) में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यरत चन्दन श्रीवास्तव ग्रामीण संकट पर केन्द्रित देश के प्रथम वेब-भंडारघर इन्क्लूसिव मीडिया फ़ॉर चेंज (सी.एस.डी.एस. की एक परियोजना) के एक दशक तक सदस्य रहे। मुख्यधारा के हिन्दी दैनिकों और वेबसाइट्स पर समसामयिक मुद्दों पर नियमित लेखन और दिल्ली के कॉलेजों में छिटपुट अध्यापन करते हुए वे समाज-विज्ञान की पुस्तकों को हिन्दी भाषा में लाने के विचार के हिमायती बने। भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता में पी.जी. डिप्लोमा तथा जेएनयू के भारतीय भाषा केन्द्र से प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल के निर्देशन में ‘उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध में हिन्दी पब्लिक-स्फीयर का निर्माण’ शीर्षक से पीएच.डी. करने के दौरान उन्होंने एनसीईआरटी की राजनीतिक विज्ञान की पुस्तकों के अतिरिक्त समाज विज्ञान की कुछ चर्चित पुस्तकों का अनुवाद किया है।