Author

C. Narayan Reddy

1 Books

सी. नारायण रेड्डी

ग्राम—हनुमजिपेटा, ज़िला—करीमनगर, आन्ध्र प्रदेश में 29 जुलाई, 1931 को जन्मे सी. नारायण रेड्डी ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से एम.ए., पीएच.डी. की उपाधि प्राप्‍त की। उनका शोध-प्रबन्ध ‘आधुनिक आन्ध्र कविता में परम्परा और प्रयोग’ पर था।

उनको 1976 में मेरठ विश्वविद्यालय से मानद ‘डी.लिट्.’; 1977 में ‘पद्मश्री’; 1978 में आन्ध्र विश्वविद्यालय, वाल्टेअर से ‘कलापूर्ण’ उपाधियाँ प्राप्त हुईं।

सम्मान : ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ के अलावा ‘ऋतुचक्रम्’ को आन्ध्र प्रदेश का ‘साहित्य अकादेमी पुरस्कार’। ‘मंतलु-मानवुडु’ को केन्द्रीय ‘साहित्य अकादेमी पुरस्कार’, ‘विश्वंभरा’ को ‘कुमारन आशान’, ‘सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार’ तथा ‘भीलवाड़ा पुरस्कार’।

अनेक प्रसिद्ध कृतियों के रचयिता श्री रेड्डी का निधन 12 जून, 2017 को हैदराबाद में हुआ।

Back to Top