Author
C. Naganna

C. Naganna

0 Books

सी. नागण्णा

सी. नागण्णा मैसूर विश्वविद्यालय से एम.ए. (अंग्रेजी साहित्य) और पीएच.डी. के उपरान्‍त मैसूर के महाराजा महाविद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता और फिर मैसूर विश्वविद्यालय में तुलनात्मक साहित्य के प्रोफेसर के रूप में कार्य। कन्नड़ और अंग्रेजी में लेखन, रूपान्‍तरण एवं आलोचना साहित्य के विद्वान तथा वक्ता। विश्वविद्यालय के ‘प्रसारंग’ (प्रकाशन विभाग) के निदेशक भी रहे। देश-विदेश में मैसूर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रमों में सहभागिता। भारतीय ज्ञानपीठ, सरस्वती सम्मान और साहित्य अकादेमी की कन्नड़ परामर्शदात्री समितियों के सदस्य रहे। कन्नड़ और अंग्रेजी में अत्यन्‍त सफल 50 पुस्तकें। सम्प्रति : मैसूर विश्वविद्यालय के अतिथि प्रोफेसर।

All C. Naganna Books
Not found
Back to Top