Author
Brajratan Joshi

Brajratan Joshi

1 Books

ब्रजरतन जोशी

9 मई, 1973 को बीकानेर में जन्मे और वहीं पढ़े-लिखे ब्रजरतन जोशी बहुविध अनुशासनों में सक्रिय हैं। विगत पच्चीस वर्षों से वे साहित्य, आलोचना, सम्पादन, अनुवाद एवं अनुसन्धान के साथ-साथ पारम्परिक जल स्रोतों के अध्ययन में भी सक्रिय हैं। अब तक उनकी चार पुस्तकें एवं तेरह सम्पादित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

वे भारतीय इतिहास अनुसन्धान परिषद, दिल्ली के पोस्ट डॉक्टरल फेलो के साथ आईआईएएस, शिमला के एसोसिएट भी हैं। राजकीय महाविद्यालय, बीकानेर में हिन्दी के अध्यापक ब्रजरतन जोशी राजस्थान साहित्य अकादेमी, उदयपुर की प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका ‘मधुमती’ के सम्पादक रहे हैं। वर्तमान में साहित्य अकादेमी, दिल्ली के हिन्दी परामर्श मंडल के सदस्य भी हैं।

उन्हें राजस्थान सरकार के ‘संस्कृति संवर्धन सम्मान’ (2022) एवं राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर के ‘संस्कृति सम्मान’ (2023) से सम्मानित किया गया है।

ई‌‌-‌मेल : drjoshibr@gmail.com

Back to Top