Back to Top


Arvind Kejariwal
1 Books
अरविंद केजरीवाल
आई.आई.टी. से इंजीनियरिंग करके टाटा स्टील कम्पनी, मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी तथा रामकृष्ण मिशन से जुड़ाव। फिर भारतीय राजस्व सेवा से जुड़े। 'परिवर्तन’ संस्था बनाकर दिल्ली में सूचना का अधिकार अभियान चलाया। फिर आई.आर.एस. से इस्तीफ़ा। सूचना आन्दोलन में योगदान के कारण वर्ष 2006 में ‘मैग्सेसे सम्मान’ मिला। पब्लिक कॉज रिसर्च फ़ाउंडेशन के माध्यम से देश-भर में सूचना क़ानून को मज़बूती दी। विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर ‘घूस को घूसा’ अभियान चलाया। लोकपाल आन्दोलन तथा भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन के उपरान्त ‘आम आदमी पार्टी’ बनाई।
सम्प्रति : दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री।
All Arvind Kejariwal Books