Back to Top

Arun Kumar Mitra
1 Books
अरुण कुमार मित्र
प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ और सुयोग्य चिकित्साशास्त्री डॉ. अरुण कुमार मित्र का छात्र-जीवन आद्यन्त कृतिपूर्ण रहा। 1946 में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज से बहुत सारे मेडल और स्कॉलरशिप के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। 36 वर्षों तक स्त्रीरोग चिकित्सा, प्रसूति परिचर्या, सफल ऑपरेशन कार्य और अध्यापन व शोध-कार्य। कलकत्ता विश्वविद्यालय से डी.जी.ओ. और मास्टर ऑफ़ आबस्टेट्रिक्स परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर ‘स्वर्ण पदक’ से सम्मानित, बाद में इंग्लैंड से एम.आर.सी.ओ.जी. तथा लन्दन विश्वविद्यालय से गाइनोकोलॉजिकल कैंसर पर पीएच.डी.।
कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और पी.जी. अस्पताल में स्नातक और स्नातकोत्तर विभागों में 25 वर्षों तक अध्यापन के बाद स्वतंत्र रूप से चिकित्सा-कार्य।
All Arun Kumar Mitra Books