Amitabh Bagchi
1 Books
अमिताभ बागची
अमिताभ बागची का जन्म सन् 1974 में दिल्ली में हुआ। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली में ही हुई। आई.आई.टी., दिल्ली से बी.टेक. किया और जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय, अमेरिका से पी-एच.डी. की। उनके चार उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। पहला उपन्यास ‘एबव एवरेज’ बेस्टसेलर रहा है। दूसरा उपन्यास ‘द हाउसहोल्डर’ भी काफ़ी चर्चित हुआ। तीसरा उपन्यास ‘दिस प्लेस’ 2014 में ‘रेमंड क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड’ की शॉर्टलिस्ट में शामिल था। यह ‘डबलिन इम्पैक लिटरेरी प्राइज़’ 2015 के लिए भी नामित हुआ था। ‘हाफ़ द नाइट इज़ गॉन’ उनका चौथा उपन्यास है। जो हिन्दी में ‘हो गई आधी रात’ नाम से है। इस उपन्यास को 2019 में
दक्षिण एशिया का बहुप्रतिष्ठित ‘डीएससी पुरस्कार’ मिल चुका है। फ़िलहाल बागची दिल्ली में कार्यरत हैं।