Back to Top


Alexander Fadeyev
2 Books
अलेक्सांद्र फ़देयेव
अलेक्सांद्र फ़देयेव (1901-1956) तत्कालीन सोवियत रूस के उन लेखकों में थे, जिनके रचना-कर्म को उनके सोवियत रूसी होने ने खासा प्रभावित किया। वे स्तालिन के घोर समर्थक और सोवियत यूनियन लेखक संघ के संस्थापकों में थे और 1946 से 1954 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। 1956 में आत्महत्या से उनकी मृत्यु हुई। उल्लेखनीय है कि फ़देयेव की दुखद मृत्यु पर लेखक बोरिस पास्तरनाक ने भी लिखा, जो स्वयं स्तालिन के शासन में प्रताड़ित हुए थे।