Back to Top
Dayanidhi Mishra
0 Books
दयानिधि मिश्र
जन्म : 01 अक्टूबर, 1948; गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
विभिन्न महाविद्यालयों में 8 वर्षों का अध्यापन-अनुभव। पुलिस उपमहानिरीक्षक पद से अवकाश प्राप्त। सचिव, विद्याश्री न्यास। उपाध्यक्ष, भारत धर्म महामण्डल। न्यासी, वेणी माधव ट्रस्ट। विद्याश्री न्यास के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय संगोष्ठियों, व्याख्यानों, सम्मान-समारोहों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नियमित आयोजन। पं. विद्यानिवास मिश्र के साहित्य के प्रकाशन और प्रचार-प्रसार में संलग्न।
‘अक्षर पुरुष’; ‘भाषा, संस्कृति और लोक’; ‘गंगा तट से भूमध्यसागर तक’; ‘विद्यानिवास मिश्र संचयिता’ का सम्पादन।
All Dayanidhi Mishra Books