Author

Vijay Dev Narayan Shahi

1 Books

विजयदेव नारायण साही

जन्म : 7 अक्टूबर, 1924; वाराणसी।

शिक्षा : सन् 1948 में एम.ए.।

आचार्य नरेन्द्र देव की अनुज्ञा से काशी विद्यापीठ में अध्यापन-कार्य की शुरुआत। इसके बाद अंग्रेज़ी विभाग, इलाहाबाद तथा बतौर प्रोफ़ेसर, अंग्रेज़ी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्‍यापन।

प्रमुख कृतियाँ : ‘साखी’, ‘मछलीघर’, ‘संवाद तुमसे’, ‘आवाज़ हमारी जाएगी’, ‘तीसरा सप्‍तक’ (कविता-संग्रह); ‘जायसी’, ‘साहित्‍य और साहित्‍यकार का दायित्‍व’, ‘छठवाँ दशक’, ‘साहित्‍य क्‍यों ?’ (आलोचना); ‘लोकतंत्र की कसौटियाँ’ (राजनीति); ‘आलोचना’, ‘नयी कविता’ (सम्‍पादन सहयोग)।

निधन : 5 नवम्बर, 1982

Back to Top