Author

Vasant Dev

0 Books

वसन्त देव

जन्म : 28 सितम्बर सन् 1929, झाँसी, उत्तर प्रदेश। मातृभाषा मराठी। शिक्षा: एम.ए. (हिन्दी)।

वसन्त देव की ख्याति का मुख्य आधार उनके द्वारा हिन्दी में मराठी नाटकों के किए गए अनुवाद हैं। आपने आचार्य अत्रो, वसन्त कानेटकर, पु.शि. रेगे, विजय तेन्दुलकर, महेश एलकुंचवार, सतीश आलेकर आदि नाटककारों के नाटकों के अनुवाद किए हैं जिनमें ‘अंजी’, ‘कन्यादान’, ‘कमला’, ‘गिद्ध’, ‘घासीराम कोतवाल’, ‘जात ही पूछो साधु की’, ‘बेबी’, ‘मीता की कहानी’, सफ़र’, ‘हत्तेरी क़िस्मत’ (विजय तेन्दुलकर), ‘अंधार यात्रा’, ‘उध्वस्त धर्मशाला तथा प्रतिबिम्ब’ (गोविन्द देशपांडे), ‘जाग उठा रायगढ़’ (वसन्त कानेटकर) तथा ‘महानिर्वाण’ (सतीश आलेकर) आदि प्रमुख हैं। सहज और चुस्त भाषा तथा स्वाभाविक अभिव्यक्ति के कारण वसन्त देव के अनुवाद अत्यन्त लोकप्रिय हुए हैं और उन्हें अनुवादक के रूप में यश प्राप्त हुआ है।

निधन : 1996

All Vasant Dev Books
Not found
Back to Top