Author

V. Lalita

1 Books

वी. ललिता

वी. ललिता का जन्म सन् 1937 में हुआ। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से सामाजिक नृविज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने अध्यापक, शोधकर्ता, प्रशासक और विजिटिंग प्रोफेसर आदि कई भूमिकाएँ निभाईं। आन्ध्र प्रदेश में आपराधिक जनजातियों के उनके मानवशास्त्रीय अध्ययन को शैक्षणिक हलकों में खूब सराहना मिली। आन्ध्र प्रदेश के सामाजिक, आदिवासी और सांस्कृतिक जीवन के विभिन्न पहलुओं पर उनकी कई किताबें, लेख, शोध-पत्र, मोनोग्राफ और रिपोर्ट प्रकाशित हैं। वे जनजातीय अध्ययन विभाग, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड सोशल एक्शन (एनआईआरएसए), हैदराबाद की विभागाध्यक्ष रहीं।

14 मार्च, 2017 को उनका देहावसान हुआ।

Back to Top