Back to Top
Upasana
1 Books
उपासना
उपासना का जन्म 8 अक्टूबर, 1984 को चित्तरंजन, पश्चिम बंगाल में हुआ। हिन्दी साहित्य और शिक्षा में स्नातकोत्तर, बी.एड., अंकन रत्न (डिप्लोमा इन पेंटिंग)। कुछ वर्षों तक स्कूली शिक्षा में कार्य करने के पश्चात फिलहाल स्वतंत्र लेखन। सुगमकर्ता के रूप में बाल-साहित्य की कार्यशालाओं से जुड़ाव।
उनकी प्रकाशित पुस्तकें हैं—‘एक ज़िन्दगी...एक स्क्रिप्ट भर!’, ‘दरिया बन्दर कोट’ (कहानी-संग्रह); ‘डेस्क पर लिखे नाम’ (बाल-उपन्यास); ‘बैंगन नहीं आए’ (बाल-नाटक)। बाल-उपन्यास और बाल-नाटक का क्रमशः कुमाऊँनी एवं मराठी में अनुवाद।
उन्हें ‘भारतीय ज्ञानपीठ नवलेखन पुरस्कार’, ‘वनमाली विशिष्ट कथा सम्मान’ और ‘विजय मोहन सिंह कथा सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।