Back to Top

Uday Kumar Ujjwal
1 Books
डॉ. उदय कुमार उज्जवल
डॉ. उदय कुमार उज्ज्वल की पहली रचना बाल कविता के रूप में वाराणसी के दैनिक ‘आज’ में प्रकाशित हुई थी। तब इनकी उम्र छह वर्ष की थी। दस वर्ष की उम्र में इन्होंने अपने मित्रों के साथ स्वयंसेवी संस्था बनाई और बिहार से एक बाल समाचार पत्र यूनिसेफ के सहयोग से निकाला, जिसमें रचनाकार से संपादक तक सभी बच्चे थे। इस तरह बाल साहित्यिक गतिविधियों से इनकी गहरी आत्मीयता रही है।
All Uday Kumar Ujjwal Books