Author

Tripurari Sharma

1 Books

त्रिपुरारी शर्मा

31 जुलाई, 1956 में जन्मी महत्त्वपूर्ण रंगकर्मी। सीनियर कैम्ब्रिज करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य लेकर बी.ए.। शिक्षा-काल से ही मेधावी और विश्वविद्यालय की साहित्यिक, सांस्कृतिक तथा सांगठनिक गतिविधियों में सक्रिय हिस्सेदारी।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली से नाट्यकला और नाट्य-निर्देशन सम्बन्धी विशेष शिक्षा। देश-भर की विभिन्न नाट्य-मंडलियों के साथ रहकर कार्यकारी अनुभव की प्राप्ति। विभिन्न स्थानों पर मंचित लगभग 16 नाटकों का निर्देशन। कई नाटकों का दूसरी भाषाओं से हिन्दी में अनुवाद और विभिन्न कार्यशालाओं के दौरान क़रीब 19 नाट्य-रचनाओं में रचनात्मक सहयोग।

स्वलिखित नाट्य रचनाएँ : ‘बहू’, ‘विक्रमादित्य का न्यायासन’, ‘बिरसा मुंडा’, ‘अक्स पहेली’ तथा ‘सम्पदा’। मंचन के दौरान ये सभी नाट्य रचनाएँ दर्शकों द्वारा विशेष प्रशंसित।

Back to Top