Back to Top
Sushil Dobhal
0 Books
सुशीला डोभाल
हरिद्वार में पली-बढ़ी सुशीला डोभाल आगे चलकर देहरादून में बस गईं। भारत के शिक्षा जगत् के इस लब्धप्रतिष्ठ नाम को साहित्य में लोग सुशीला राकेश के नाम से भी जानते हैं।
सुशीला जी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने दयालबाग कॉलेज, आगरा में प्रवक्ता के रूप में कार्य किया। 1958 में उनका चयन देहरादून के प्रतिष्ठित महादेवी कन्या पाठशाला कॉलेज में प्राचार्या के रूप में हुआ। वे कॉलेज के प्रशासन की कुशल नियन्ता के रूप में पहचानी गईं।
तीस वर्ष तक प्राचार्या रहने के बाद सन् 1988 में सेवानिवृत्ति के बाद भी शैक्षणिक क्षेत्र में सक्रिय रहीं।
All Sushil Dobhal Books
Not found
All Translated Books By Sushil Dobhal